गाजियाबाद : फर्जी पुलिसकर्मी बन यूपी गेट से गुजरने वाले वाहनों से वसूली करने के आरोप में पुलिस ने गैंग के 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनसे पुलिस के फर्जी आई कार्ड, 4200 रुपये और पुलिस का स्टिकर लगी बाइक बरामद की गई है। गिरोह के तीसरे बदमाश की तलाश जा रही है। काम में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने यूपी गेट चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी को यूपी गेट और कौशांबी में कुछ लोगों के सादी वर्दी में वाहनों से अवैध वसूली करने की शिकायत मिली थी। उन्होंने इसकी जांच सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन को सौंपी थी। शिकायत सही मिलने के बाद कौशांबी थाने की पुलिस गिरोह की तलाश में थी। सीओ इंदिरापुरम ने बताया कि योजना बनाकर गिरोह में शामिल खोड़ा के प्रवीन सिंह और मोहम्मद ताहिर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों युवकों ने खुलासा किया वे लंबे समय से यूपी गेट और उसके आसपास सक्रिय थे। ये लोग बड़े और कमर्शल वाहनों को खास तौर पर निशाना बनाते थे। सीओ ने बताया कि यह गिरोह सुबह और रात में अवैध वसूली करता था। खास तौर पर गाड़ी के पेपर न होने पर चालान कटने का डर दिखाकर रुपये वसूल लेते थे।
वसूली करने वाले फर्जी पुलिसवाले अरेस्ट