गाजियाबाद: डीएमआरसी में किराये पर गाड़ियां लगवाने के नाम पर हुई ठगी में पुलिस को अहम जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि आरोपितों ने 150 से अधिक गाड़ियों को कम दामों पर बेच दिया है। इसमें सिहानी गेट थाने में तैनात एक कॉन्स्टेबल की भूमिका भी बताई जा रही है। पुलिस ने बेची गईं 12 गाड़ियां बरामद कर ली हैं। कविनगर थाना प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया कि मामले में 100 से अधिक लोगों ने शिकायत की थी जिसके आधार पर दिल्ली के गोकलपुरी निवासी वरुण कुमार उर्फ बबलू, दीपक कुमार, सुमित कुमार, आशू और राहुल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ये चारों गाजियाबाद के ही रहने वाले हैं। वहीं, मुख्य आरोपित को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की मदद ली जाएगी।
ठग कार मालिक के विदेश जाने की बात बोलकर सस्ते दामों पर गाड़ियां बेचते थे। इस दौरान विदेश से मालिक के लौटने पर कार ट्रांसफर कराने का एग्रीमेंट भी किया जाता था। दिल्ली के मीतनगर में रहने वाले रोहित ने बताया कि उन्होंने अपने रिश्तेदारों समेत 25 कारें किराये के लिए लगवाईं थीं। उन्होंने बताया कि कार लेने से पहले आरोपित एक एग्रीमेंट करते थे। इसमें कार की मेंटिनेंस समेत अन्य जिम्मेदारियां उनकी होती थीं। आरोपित ऑरिजनल कागज अपने पास रखते थे और फोटोकॉपी कार मालिक को दिया करते थे।
रोहित ने बताया कि एग्रीमेंट के आधार पर ठगों ने कार बेचना शुरू किया। जिन लोगों के पास से पुलिस को 12 गाड़ियां मिली हैं, उन्होंने बताया कि आरोपितों ने एग्रीमेंट दिखाकर कहा था कि कार मालिक विदेश गए हैं और वह इसे बेचना चाहते हैं। इस तहर उन्होंने लोगों को झांसे में लिया था।
दिल्ली पुलिस की मदद से मुख्य आरोपित को अरेस्ट