सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फतेहपुर के प्रभारी ने पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया। इसमें ई रिक्शा पर बैनर होर्डिंग्स लगवाकर पेड़ों और पानी के महत्व को रेखांकित कर लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया।
बृहस्पतिवार को सुबह के समय ज्योति किरण चौक पर पर्यावरण और जल संरक्षण जागरूकता अभियान की शुरुआत की। दो दर्जन से ज्यादा रिक्शा पर बैनर होर्डिंग्स लगवाए गए हैं। इनमें सीएचसी इंचार्ज डॉ. नवदीप गुप्ता द्वारा बंजर धरती करे पुकार, पेड़ लगा कर करो श्रृंगार, सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाएं हम, पानी की महिमा अपरंपार जल बचाने का सपना करो साकार, पानी नहीं अगर बचाओगे तो दोस्तों प्यासे ही रह जाओगे। आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। डॉ. नवदीप गुप्ता ने बताया कि टपकते नलों, शौचालयों और पानी के रिसाव पर भी हम नजर रख कर प्रतिमाह अपने घर में ही तीन सौ लीटर या अधिक पानी की बर्बादी को रोक सकते हैं। इस दौरान व्यापार मंडल के महामंत्री राव साजिद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. देवराज सिंह पुंडीर और दीपक राणा ने इस प्रयास की सराहना करते हुए लोगों से अनुरोध किया कि वे पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। इसमें संजय भगत, नीरज कुमार, आकिल अहमद, गुलशन कुमार, अफजल मिर्जा, भारती ढिंगरा, अंकित राणा आदि रहे।