दक्षिण कोरिया में एक बड़ी घटना का खुलासा हुआ है। यहां की पॉपुलर पॉप स्टार और अभिनेत्री सुल्ली अपने घर में मृत पाई गई हैं। सोमवार को दक्षिणी सियोल में कलाकार का शव मिलने से देशभर में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 25 वर्षीय स्टार की मौत का खुलासा तब हुआ, जब उसकी मैनेजर उससे मिलने घर पहुंची। दरअसल, मैनेजर ने पॉप स्टार को घंटेभर मनें कई कॉल किए। जवाब न मिलने पर मैनेजर अभिनेत्री के घर पर पहुंची और सुल्ली को घर में मृत अवस्था में पाया। फिलहाल पुलिस को अभी तक मौत के कारणों या किसी प्रकार के षड़यत्रं का पता नहीं चल सका है।
बता दें कि सुल्ली का कानूनी नाम चोई जिन-री है। उन्होंने 2009 में अपना सिंगिंग करियर शुरू किया था। पहले उन्होंने गर्ल बैंड “f(x)” से शुरुआत की थी। इसके बाद इन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया था।